रिपोर्ट @ राजेश शर्मा/ नेपाल डेस्क (राज टाइम्स)। नेपाली कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल के साथ चीनी राजदूत हाउ यान्छी ने भेट किया। मुलाक़ात की
पुष्टि करते हुए नेता पौडेल ने कहा कि नेपाल व चीन के बीच स्थापित सम्बन्ध के 63 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह मुलाक़ात किया गया
है।
भेट में बीपी कोइराला व माओत्से तुङ के समय से
नेपाली कांग्रेस व चिनियाँ कम्युनिस्ट पार्टी के बीच के सम्बन्ध के विषय में चर्चा
होने की बात पौडेल ने कही है।
कोई टिप्पणी नहीं