Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar / सुपौल- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीडीसी ने की जिला परिषद सदस्यों के साथ की बैठक

     डीडीसी के साथ बैठक में शामिल जिला परिषद सदस्यगण


लाल बहादूर यादव / किशनपुर (सुपौल)।  

प्रखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंगलवार को डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला परिषदों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था का हालचाल जाना। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे बैठक में शामिल जिला परिषद सदस्य रमेश ठाकुर एवं सीताराम सेठ ने डीडीसी को बताया कि दो लाख की आबादी में यहां छह बेड का अस्पताल बहुत ही छोटा पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में इसे अपग्रेड करते हुए 30 बेड की अस्पताल बनाने की जरूरत है ताकि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। वही जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण बेहद ही खतरनाक है और प्रखंड स्तर पर इससे निबटने के लिए अब तक कुछ भी तैयारियां नहीं दिख रही है। उन्होंने डीडीसी से आग्रह किया कि पीएचसी में कम से कम दो दर्जन ऑक्सीजन सिलेंडर सहित वेन्टीलेटर् एवं एंबुलेंस की व्यवस्था षीघ्र सुनिश्चित की जाए ताकि संक्रमण काल में लोगों की जान बचाई जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं