![]() |
मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते जाप कार्यकर्ता |
आश नारायण मिश्रा/ वीरपुर (सुपौल)
पप्पू यादव द्वारा बुरे वक्त में समाज की सेवा करना सरकार के द्वारा अस्पताल माफिया दवा माफिया एम्बुलेंस माफिया ऑक्सीजन माफिया को संरक्षण देने के खिलाफ आवाज उठाना भारी पड गया और सरकार ने इस करोना काल में गलत तरीके से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम भीमनगर स्थित सहर्षा चैक के निकट मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया। जाप कार्यकर्ताओं ने सीएम से पूर्व सांसद पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की। जाप के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज मण्डल ने कहा कि अगर पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो जल्द ही बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा और बिहार सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सरकार पप्पू यादव को गिरफ्तार कर अपनी नाकामी को छुपाने का प्रयास कर रही है। एक तरफ बिहार की जनता कोरोना महामारी में एम्बुलेंस, अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन दवाई के कारण बेमौत मारी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार की मदद करने वाले नेता को जो आम जनता तक पहुँच कर दवा ऑक्सीजन बेड खाना तक मुहैया कराते थे उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जाप के पंचायत अध्यक्ष श्रवण साह ने कहा कि हम सभी नितीश कुमार से गुजारिश करते हैं कि जल्द से जल्द पप्पू यादव को रिहा करें और उन्हें आम आवाम की सेवा करने का मौका दें।। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडल युवा शक्ति, प्रखंड अध्यक्ष छात्र संघ सूरज कुमार, जन अधिकार छात्र परिषद जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, चंदन सिंह, रोहित कुमार, विकास कुमार, अंकित कुमार, रौनक, धीरज मुखिया, चंदन सहनी, महेश कुमार, देवा सहित जन अधिकार पार्टी जन अधिकार छात्र परिषद के तमाम नेता और सदस्य मौके पर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं