Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- चीनी राजदूत होउ यान्की अपनी गतिविधियों को लेकर चर्चा में, सीधे तौर पर मिलती है राजनेताओं से शामिल होती है सभी कार्यक्रम में


इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स).
नेपाल में चीनी राजदूत होउ यान्की की गतिविधियाँ आजकल सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। किसी भी देश के राजदूत को कूटनीतिक मर्यादा में रहना होता है जबकि चीनी राजदूत सारे कूटनीतिक मर्यादा का धज्जियां उड़ाते हुए कुछ भी कर देती है। वह जिससे चाहे मिलती है, जिस नेता या अधिकारी को अपने पास बुलवा लेती है या खुद चली जाती है। सार्वजनिक रूप से राजनीतिक दल के कार्यालयों में जाकर सीधे तौर पर राजनीतिक बैठक में अपने अनुसार निर्णय करवाती है। ऐसा लगता है जैसे कि पूरा नेपाल का राजनीति उनके मुट्ठी में है।

फाईल फोटो- नेपाल के आर्मी चीफ से मिलती राजदूत
चीनी राजदूत होउ यान्की इतने रोचक और शक्तिशाली चरित्र हैं कि वे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस​​में नेपाल की महिलाओं के साथ एक नर्तकी के रूप में भाग ले चुकी हैं।​ आसानी से नेपाल के सेना प्रमुख के साथ प्रत्यक्ष रूप से सीधी बातचीत कर सकती हैं जो कूटनीतिक मर्यादा के खिलाफ है। वे सीधे-सीधे नेपाल के अंदरूनी मामलों में ना सिर्फ हस्तक्षेप कर रही है बल्कि ख़ुद संचालित भी कर रही है।

विपक्षीयों का आरोप है कि चीनी राजदूत, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को चला रही है, उनके आंतरिक प्रस्ताव और विवाद को मनमाफिक हवा दे रही है, ऐसा लगता है कि वो नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को अपने कब्जे में कर चुकी है।

 अगला निशाना नेपाल का तराई क्षेत्र

राजदूत  होउ यान्की अब अपना निशाना मधेश के नेताओं को बना रही है। वे मधेश को अपने पक्ष में मिलाना चाहती है। जिसके लिए उसकी पूरी योजना तैयार है। चीन का मधेश में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की योजना है। जिसमें बीरगंज और अन्य शहरो में टाउन हॉल जैसा भव्य सामुदायिक भवन बनेगा, जिस पर बड़े अक्षरो में चीन-नेपाल सहयोग और ड्रैगन का भव्य चित्र रहेगा। खास बात यह है कि चीनी राजदूत नेपाली व हिंदी काफी स्पष्ट रूप से बोल लेती है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अब तक चीन द्वारा जितनो को छात्रवृत्ति दी है या चीन में रहकर पढ़ाई किया हो या जितनों को चीन से सहयोग मिला हो सबसे सीधे संपर्क में रहकर, उनसे मनमाफिक कार्य और वक्तव्य दिलवा रही है.
उनसे और मीडिया हाउस से सोशल मीडिया में और समाचारों में अपने अनुकूल और भारत विरोधी जनभावनाओं को भड़काने का काम कर रही है।

स्टाइलिश लुक और सोशल मीडिया में सक्रियता के कारण चर्चा में रहती हैं नेपाल में चीनी राजदूत होउ यान्की
नेपाल में चीन की राजनयिक होउ यान्की बहुत ज्यादा सक्रिय रहती है। दक्षिण एशियाई मामलों की जानकार होउ यान्की साल 2018 से नेपाल में चीन की राजदूत के रूप में काम कर रही हैं। वह अपनी कार्यशैली को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं, सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और अपने स्टाइलिश लुक के कारण भी वह चर्चा में रहती हैं।


चीनी राजदूत केवल कूटनीतिक बयान देने तक ही सीमित नहीं रहती हैं, बल्कि वह नेपाल के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती हैं। कई अवसरों पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चित रही हैं। पर्यटन के नजरिए से नेपाल के चर्चित जगहों पर कभी बच्चों संग खेलते तो कभी स्ट्रीट फूड का मजा लेते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा चुकी हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वह स्थानीय युवतियों के साथ नृत्य में सहभागिता करती दिखी थीं

फोटो- निर्त्य करती राजदूत
बीते मार्च में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वह स्थानीय युवतियों के साथ नृत्य में सहभागिता करती दिखी थीं। होउ यान्की नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फोटो सेशन भी कराती हैं। तस्वीरों में उनका पहनावा नेपाल के युवाओं को आकर्षित करता है। नेपाली युवा अपने इंस्टाग्राम पर होउ यान्की की तस्वीरें शेयर भी करते हैं।

चीनी राजदूत होउ यान्की ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं। नेपाल के संसद में विवादित नक्शे को पास करने पर होउ यान्की ने नेपाल के पक्ष में बयान दिया था। राइजिंग नेपाल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने नेपाली सरकार के इस कदम को संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता की सुरक्षा में जरूरी कदम बताया था।

कोई टिप्पणी नहीं