नेपाल डेस्क (राज टाइम्स) नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी( नेकपा) के प्रतिबंधित संगठन विप्लव समुह के पूर्वी जोन के इंचार्ज को प्रदेश पुलिस कार्यालय बिराटनगर व जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के संयुक्त टीम के द्वारा मंगलवार को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी मान बहादुर राई ने बताया कि पुलिस के द्वारा विप्लव समूह के सैन्य ईन्चार्ज 40 वर्षीय नन्दकिशोर के पास से एक देशी कट्टा, थ्रीनट के 3 राउण्ड गोली, 1 पीससकेट बम, ईलेक्ट्रिक डेटोनेटर केवल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मोरंग जिले में दर्जनों बम विस्फोट की घटना में शामिल रहा है जिसमे इसकी तलाश थी।
पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी मान बहादुर राई ने बताया कि पुलिस के द्वारा विप्लव समूह के सैन्य ईन्चार्ज 40 वर्षीय नन्दकिशोर के पास से एक देशी कट्टा, थ्रीनट के 3 राउण्ड गोली, 1 पीससकेट बम, ईलेक्ट्रिक डेटोनेटर केवल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मोरंग जिले में दर्जनों बम विस्फोट की घटना में शामिल रहा है जिसमे इसकी तलाश थी।
कोई टिप्पणी नहीं