सुपौल
(राज टाइम्स)। सरकार के लाख दावों के बावजूद जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में
जनवितरण प्रणाली का हाल काफी बुरा है। ताजा प्रकरण में प्रखंड क्षेत्र के परसा गढ़ी
उतर पंचायत के वार्ड के ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देकर डीलर पर राशन, किरासन
कालाबाजारी में बेचने का आरोप लगाया है।
दिए
ज्ञापन में दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया है कि डीलर अनमोल पासवान का पुत्र राशन
देने में आनाकानी करता है, दिनभर बैठाने के बाद भी अनाज नही देता है। उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार
करता है। पहले से भी खाद्यान्न आधा किलो कम देने के साथ ही सरकारी दर से अधिक पैसे
वसूलता है। किरासन तेल 60 रुपये लीटर देता है। कहने
पर गाली-गलौज देते हुए धमकी देता है कि जहां जाना हो जाओ, सभी
अधिकारी मेरे जेब में है, कोई कुछ बिगाड़ नही सकता हैं। बरसात
जैसे मौसम में जून माह का आवंटित किरासन तेल कालाबाजारी में बेच दिया गया है। जिससे
उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं।
ज्ञापन
में प्रधानमंत्री मुफ्त राशन योजना के तहत मुफ्त राशन, दाल नही
देने सहित कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही का अनुरोध किया गया। एसडीएम विनय
कुमार सिंह ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है, जांचोपरांत
आरोप सही साबित होने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं