गलत बयानबाजी से मित्रता में पैदा हुई खलल: प्रचणड
इंटरनेशनल डेस्क(राज टाइम्स)
नेकपा के स्थायी कमिटी बैठक के समय में प्रधानमन्त्री ने रविवार को मदन भण्डारी फाउण्डेसन के कार्यक्रम एक विवादस्पद बयान दिया था उन्होनो अपने दिए गए बयान में कहा था कि भारत उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाना चाह रहा है ।
वही मंगलवार को नेकपा स्थायी कमिटी बैठक प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में हुई जिसमें प्रचण्ड व प्रधानमंत्री ओली के बीच काफी गहमा गहमी हुई है । प्रचण्ड के साथ ही अन्य नेता ने रविवार को दिए गए बयान का आलोचना करते हुए कहा कि अगर भारत आपको प्रधानमंत्री पद से हटाना चाह रहा है तो आप सबूत दिखाइए । प्रचण्ड ने कहा कि आपको प्रधानमंत्री व अध्यक्ष पद से हटने के लिए मैंने कहा है भारत ने नहीं । आप ऐसी अभिव्यक्ति देकर मित्र राष्ट्र से रिश्तों में तनाव पैदा कर रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं