अररिया(राज टाइम्स)। जिले के सोनापुर पंचायत में आज बुधवार को पंचायत के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। मुखिया बसंत लाल दास एवं सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों ने सभी वार्डों को सैनिटाइज करने में अहम भूमिका निभाई। यहां तक कि खुद कई वार्ड सदस्य अपनी पीठ पर स्प्रे मशीन लेकर सेनीटाइज्ड करते देखे गए।
सोनापुर पंचायत की जनता ने प्रतिनिधियों द्वारा इस विपदा की घड़ी में लोगों की सुरक्षा हेतु उठाए गए इस कदम की सराहना की है। वहीं पंचायत के मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्यों ने लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने एवं अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने का संदेश भी दिया।
बताते चलें कि पंचायत के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य पंचायत के मुखिया बसंत लाल दास द्वारा अपने निजी खर्च पर किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक इस हेतु कोई सरकारी अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है। परंतु इस महामारी को देखते हुए पंचायत को सुरक्षित रखना हमारा दायित्व बनता है और इस हेतु हमने सैनिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया।
राज टाइम्स के माध्यम से न्यूज़ रिपोर्टर भी आपसे अपील करता है कि आप सरकार द्वारा बताए गए सोशल डिस्टेंस का पालन कर लॉक डाउन को सफल बनाएं और इस महामारी से बचाने हेतु देश में अपना अमूल्य योगदान दें।
रिपोर्ट- रंजीत ठाकुर
कोई टिप्पणी नहीं