सुपौल (राज टाइम्स)। जिले के बीरपुर में स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती समिद अजहर ने कहा कि आज मुसलमानो के इबादत करने की रात है। आज की र...
सुपौल (राज टाइम्स)। जिले के बीरपुर में स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती समिद अजहर ने कहा कि आज मुसलमानो के इबादत करने की रात है। आज की रात खुदा को खुश करने के लिए प्रत्येक मुसलमान रातभर जग कर अल्लाह की इबादत में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे मुल्क में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक संक्रमण रोग से बचने के लिए सरकार ने पुरे मुल्क लॉकडाउन लगाया है। ताकि वायरस ना फैल सके। इमाम साहब ने सभी से अपील किया कि आज की रात घर में ही रहें और सोशल डिस्टेंस में रह कर खुदा की इबादत करे। ना ही मस्जिद जाना है और न ही कब्रिस्तान पर। घर से बाहर निकलना ही नहीं है। उन्होंने अपने कौम वालो से गुजारिश किया कि खुदा से दुआ करे कि इस बीमारी से देश वासियों को सिफा दे।
बयान- कारी रुस्तम अली रहमानी (अस्र्फूल मदारीस के चेयरमैन )
बयान- इमाम मुफ्ती समीद (अजहर बीरपुर जमा मस्जिद)
कोई टिप्पणी नहीं