एक महीने पहले काठमांडू से सुनसरी आये ग्यारह पाकिस्तानी मौलाना को दुहबी स्थित जामा मस्जिद के क्वारेन्टाइन में रखा गया है। यह जानकारी सुनसरी पुलिस ने दी है। लॉकडाउन शुरू होने से पहले से ही मस्जिद में रह रहे मो. नवाज भुट्टो, मो. सम्भान, फौजान अलि, नजामुदीन, मकसूद अहमद, महमद बुक्स, महमद सभान, जाहिर हुसैन, मो. चाचर, मो. रमजान, जाहुर अहमदल को स्थानीय मौलाना मोहमद रामजान मिया के निगरानी में जामा मस्जिद में रखा गया है। मेडिकल जाच में करोना वायरस के संक्रमण का लक्षण नही दिखने पर मस्जिद के अंदर ही सुरक्षित रुप से क्वारेन्टाईन में रखा गया है। इलाका पुलिस कार्यालय दुहबी के इंस्पेक्टर निरीक्षक प्रवीण कार्की के अनुसार ये लोग पाकिस्तान से काठमांडू होते हुए दाङ के घोराही में चार दिन रुकते हुए, एक सप्ताह तक तुलसीपुर में रहने के बाद सुनसरी पहुंचे।
इससे पहले सुनसरी के हरिनगर स्थित जामिया मस्जिद के मरकज में 14 भारतीय मौलाना व इटहरी स्थित जतपुर मस्जिद में आठ पाकिस्तानी व मोरंग के सुनवार्षि में 9 पाकिस्तानी मौलाना को पुलिस ने स्थानीय मौलाना के सहयोग में अपने निगरानी में मस्जिद के क्वारेन्टाईन में रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं