Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- लॉकडाउन के दौरान नेपाल में प्रवेश किये 14 भारतीय नागरिक को सप्तरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

राज टाइम्स
लॉकडाउन के समय खुली सीमा से नेपाल में प्रवेश किये 14 भारतीय नागरिकों को सप्तरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला प्रशासन कार्यालय सप्तरी से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी बिहार के अररिया जिला के निवासी हैं। जिन्हें सप्तरी जिले के अग्निसाइर कृष्णा सावरण गाउँपालिका के खुली मैदान से भारदह पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है ।
अग्निसाइर कृष्णा सावरण गांवपालिका के चाँदनी चौकस्थित मैदान में बुधबार रात्रि सभी लोगों के सोने की सुचना  स्थानीय नागरिक के द्वारा वार्ड अध्यक्ष को दिया स्थानीय के सूचना पर पहुचे वार्ड अध्यक्ष  तेजनारायण यादव ने सभी को  क्वारेन्टाइन में रहने के लिये आग्रह किया लेकिन क्वारेन्टाइन में रहने के लिये नही मानने के कारण सभी को पुलिस के हवाले किया गया है। जिला पुलिस कार्यलय सप्तरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी चौदह नागरिक अररिया जिले के हैं। उनका नाम मो० सलीम, मोहम्मद इस्तिमाक, अजरत मुसलमान, गेजिस मिया, मो० वारिस, महमद सबिर, शोखिमान मिया, मुस्विर मिया, मगम मिया, तेजाब आलम, महमद समसाद, महमद नाशिस, नाजिब मिया व महमद साहद मिया है। पूछताछ के क्रम में किसी ने दिल्ली से तो किसी ने काठमांडू से आने के संदेहास्पद बयान देने पर सभी को पूछताछ के लिये रखा गया है। वही इस मामले पर सप्तरी के जिला अधिकारी आनन्द कुमार ठाकुर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सभी से पूछताछ के बाद कुछ कहा जायेगा। सबसे पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं