Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-एसएसबी ने 270 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार



वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
एसएसबी 45वी बटालियन सीमा चौकी सिमरीघाट ने 270 बोतल दिलवाले ब्रांड  नेपाली शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया । 
जानकारी देते हुये एस एस बी 45वी वाहिनी के कमांडेंट,  एच के गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार की सुबह कोशी स्पर संख्या 24 .75 के समीप नदी के रास्ते से शराब की खेप भारतीय प्रभाग में आने वाली हैं । कार्यवाही को अंजाम देते हुये हेड कांस्टेबल सतीश कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गणेश रंजन झा, कांस्टेबल विष्णु देव गोंड, देवव्रत, सोमवीर, तथा रोशन लाल महतो के साथ नाका दल का गठन कर चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुये । उक्त स्पर के समीप पहुँच कर नाका पार्टी द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति सर पर बोरी लिए उक्त स्पर के समीप से भारतीय प्रभाग के तरफ आ रहा है । संदेह के आधार पर नाका पार्टी उस व्यक्ति के ओर बढ्ने लगी । एस एस बी को देखते ही वह व्यक्ति समान फेंककर भागने की कोशिश करने लगा  परंतु, नाका दल द्वरा उस व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया । तत्पश्चात, नाका दल द्वारा उस व्यक्ति के द्वारा लाये गए बोरी को खोलकर देखा ,जिसमे दिलवाले ब्रांड के 270 बोतल (81 लीटर) नेपाली शराब पाया गया । नाका पार्टी द्वारा उक्त कारोबारी के साथ कुल 81 लीटर नेपाली शराब को जब्त कर उचित कार्यवाही के पश्चात उत्पाद विभाग, सुपौल के सुपुर्द किया गया ।कारोबारी की पहचान उपेंद्र कुमार ठाकुर, उम्र-24 वर्ष,  पिता- बिंदेश्वर ठाकुर, ग्राम- नोनपरा वार्ड संख्या-12 के रूप में की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं