Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-मामूली विवाद में 18 वर्षीय युवती के साथ दो लोगों ने किया मारपीट,एलएनएमएस अस्पताल वीरपुर में चल रहा इलाज



वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)

 वीरपुर थाना अंतर्गत हृदयनगर पंचायत के वार्ड 10 में मामूली विवाद को लेकर बुधवार को पहले तो दो पक्षों में कहा सुनी हुई ,कहासुनी में मामला इतना गरमा गया कि दो लोगो ने एक 18 वर्षीय  लड़की काजल कुमारी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया ,घायल काजल कुमारी को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया । घायल की नाजुक हालत देख डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा तुरंत प्राथमिकी उपचार शुरू कर दिया गया ।
 घायल लड़की के परिजनों ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर सीतापुर वार्ड 10 के रहने वाले बंधु पासवान और राम प्रसाद पासवान से कहासुनी हुई लेकिन उन लोगो ने मारपीट  करते हुए घर मे घुसकर  घर के अंदर काजल को मारपीट कर घायल कर दिया इस बात की शिकायत  हम लोगो के द्वारा  वीरपुर थाना में की गई ।थाना द्वारा घायल की हालत देख पहले इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।
 इस सबन्ध में डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि घायल मरीज का इलाज किया जा रहा हैं खतरे की कोई बात नहीं हैं

कोई टिप्पणी नहीं