Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-प्यार पर न हो कोई बंधन:- दोस्ताना सफर



पटना (राज टाइम्स)

गांधी हाई स्कूल खगोल के प्रांगण में बिहार प्राइड परेड आयोजित दोस्तानासफर के द्वारा किया गया। सहयोग में नाच बाजा डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड वजूद जंगो मैच थे।
बिहार प्राइड परेड तीसरी बार आयोजित हो रहा है। लेस्बियन की बायसेक्सुअल इंटरसेक्स क्वेयर ट्रांसजेंडर समुदाय के सभी साथी मौजूद थे।
लगभग 200 की संख्या में सभी साथी मौजूद थे अपनी पहचान के साथ।
समलैंगिक , ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्ति अपनी पहचान के साथ इसलिए आए थे कि उन्हें सामाजिक स्वीकार्यता और पारिवारिक स्वीकार्यता की आवश्यकता है।
समाज किस तरीके से स्वीकारेगा का कि प्यार करना गुनाह नहीं है।
आज दुनिया में प्यार करने के पीछे लोग पड़े हैं पुरुष पुरुष से प्यार करें महिला महिला से प्यार करें या ट्रांसजेंडर महिला पुरुष किसी से भी प्यार करें इस पर कोई बंधन नहीं होना चाहिए।
उनके शादी के अधिकार को मान्यता देनी ही चाहिए जिसके लिए आज सभी लोग खड़े थे। आज सभी लोग खड़े थे की वैक्सीनेशन हम सभी लेंगे। जीवन और जीवन के अधिकार के साथ हम संघर्ष कर रही हैं। जिसमें समाज के सहयोग की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में अनुप्रिया सिंह भानु कुमार मनोज रानी वीरा यादव और ब्रोमांस क्लब के भी साथी मौजूद थे।
दुनिया सतरंगी है, हम ने आवाज लगाई 
आई एम गे इट्स ओके
हम ने आवाज लगाई आई एम ए ट्रांसजेडर इट्स ओके ।
कोविड की मुश्किलों से गुजरते हुए हमने अपनी पहचान को लोगों के सामने खड़ा करने का प्रयास किया कि हमें भी अधिकार है जीने का।
वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूकता आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं