नेपाल (राज टाइम्स) ||
भारत की सीमा से सटे नेपाल के प्रदेश संख्या
एक अंतर्गत सुनसरी जिला स्थित इटहरी के जनता बहुमुखी कॉलेज के क्वारेन्टाइन में
रहे 20 भारतीय नागरिक का स्वाब संकलन कर विराटनगर स्थित कोशी अंचल अस्पताल में जाच
के लिये भेजा गया है। इटहरी उपमहानगरपालिका की उपमेयर लक्ष्मी गौतम के अनुसार 100
बेड क्षमता के क्वारेन्टाइन में अभी 81 लोग है जिसमे 78 पुरुष व तीन महिला है। ‘क्वारेन्टाइन सेंटर में 60 भारतीय
नागरिक, 7 पाकिस्तानी, 14 नेपाली नागरिक है। सभी का स्वास्थ्य
सामान्य है।
उपमेयर गौतम के अनुसार इटहरी से 20 लोगो का
स्वाब लेकर परीक्षण के लिये भेजा गया है। इटहरी से पहली बार क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगो का स्वाब परीक्षण
के लिये सेंपल कोशी अस्पताल विराटनगर भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं