नेपाल (राज टाइम्स) ||
प्रदेश संख्या एक धनकुटा से सुनसरी आये सात
सुपौल जिले (भारत) के मजदूर को सुनसरी पुलिस ने नियंत्रण में लेकर स्वास्थ्य जाँच करवा कर इटहरी स्थित
क्वारेन्टाइन सेंटर में रखा है।
जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के प्रवक्ता
डीएसपी विनोद शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग पैदल चलते हुए भारत जा रहे
थे। ये सभी चोर रास्ते से सीमा पार करने की कोशिश में थे। लेकिन सुनसरी जिले के
लौकही के समीप से पुलिस ने सभी को नियन्त्रण में ले लिया है। इन सभी को नियन्त्रण
में लेकर जिला अस्पताल इनरवा में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। उसके बाद इटहरी के
क्वारेन्टाइन में लाया गया है। डीएसपी विनोद शर्मा ने बताया कि सभी मजदुर सुपौल
जिले के निवासी है।
कोई टिप्पणी नहीं