दोनों मिर्जापुर का निवासी ।
मटियारी पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओपी पुष्कर कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर घायल से लिया मामले की जानकारी
अररिया (राज टाइम्स)
अररिया जिले में इन दिनों अपराधी पूरी तरह से बेलगाम नजर आ रहे जिले में लगातार ब्यापारी के साथ छिनतई लूटपाट की घटना से जिले के ब्यवसायिक वर्ग अब दहशत में जिनो को मजबूर दिख रहे ।कोरोना काल मे जहा एक तरफ लोग घर से नही निकल रहे थे तो अनलॉक के पहले दिन ही जिला मुख्यालय से सटे महलगांव थाना क्षेत्र के मटियारी पेट्रोल पंप के समीप पूर्णिया के गुलाबबाग से मकई की बिक्री कर लौट रहे दो ब्यापारी को अपराधियों के द्वारा लूट के नियत से गोली मार कर घायल कर दिया गनीमत यह रही कि दोनों ब्यापारी के द्वारा बेची गयी मकई की रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया था ।बताया जाता है कि पूर्णिया से लौट रहे मक्का ब्यापारी पर एक बाइक पर सवार रहे दो हथियारबंद अपराधियों ने गोली चला दी जिसमे गोली लगने से मक्का ब्यापारी भोला कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में अररिया सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है ।घटना की सूचना मिलने पर महलगांव थाना अध्यक्ष जीवेश ठाकुर अररिया नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार घटना के छानबीन में जुट गए हैं वही घटना की सूचना पर अररिया डीएसपी पुष्कर कुमार सदर अस्पताल पहुच कर मामले की जानकारी ले अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कही है ।
कोई टिप्पणी नहीं