अररिया (राज टाइम्स)। अररिया जिला के कृषि पदाधिकारी द्वारा चौकीदार को उठक बैठक कराने का वायरल वीडियो का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ था, कि जिले में ही एक दूसरे चौकीदार को प्रतिबंधित नशीली पदार्थों का कारोबारी युवक के द्वारा धमकी दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जाता है कि यह वीडियो फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज चौक का है। फारबिसगंज रानीगंज रोड स्थित सैफगंज चौक पर लॉक डॉउन का पालन कराने के लिए फारबिसगंज थाना पुलिस के द्वारा चौकीदार दिनेश पासवान व अन्य पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है। यह वीडियो कब का है यह अस्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इस वीडियो की सत्यता जांच के बाद ही हो सकती है।
इस संबंध में जब राज टाइम्स ने चौकीदार दिनेश पासवान से मंगलवार को मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उसने बताया कि यह वीडियो सत्य है। सोमवार शाम लगभग 5:45 बजे सैफगंज चौक पर ड्यूटी में तैनात थे। उसी वक्त चेतन कुमार साह आकर मुझे धमकी देने लगा। युवक ने हमें इतना तक कह डाला कि हम से दूर रहो नहीं तो हम अपनी औकात पर आ जाएंगे तो फिर समझ लीजिएगा। इस संबंध में चौकीदार दिनेश पासवान ने बताया कि वह युवक नशीली पदार्थों के कारोबार में कई बार जेल जा चुका है। इससे पूर्व भी चेतन साह पिता भूपेंद्र साह, ग्राम सैफगंज वार्ड संख्या सात के द्वारा मुझे धमकी दिया गया था। जिसका लिखित आवेदन फारबिसगंज थाना को मेरे द्वारा दिया गया है जिस पर कांड संख्या 927/19 दर्ज किया गया है। चौकीदार दिनेश पासवान ने बताया कि कल की घटना की जानकारी फारबिसगंज थाना अध्यक्ष को मोबाइल के द्वारा दे दिया गया है।
जिले में नया नही है नशीली दवाओं का कारोबार
अररिया जिले में नशीली दवा का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बोर्डर जोगबनी के कई इलाको से यह खेल खुलेआम होता है। नशे के कारोबार का हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित टिकुलिया बस्ती नेपाल के हजारो युवा रोजाना नशीली दवा के सेवन के लिये आते रहते हैं। लॉकडाउन के बाद सीमा सील होने पर लोग तो टिकुलिया बस्ती सहित अन्य स्थानों पर नही पहुँच पा रहे है। अब इसके उलट जोगबनी से नशीली दवा नेपाल पहुँच रही है जिसकी पुष्टि नेपाल पुलिस के द्वारा बरामद नशीली दवा से कई बार हो चुका है। लेकिन सीमाई इलाके में कारोबार बढ़ने व जिला पुलिस की लापरवाही से युवाओं का भविष्य नशे के काली छाया में फस रहा है। वही फॉरबिसगंज के वाइरल वीडियो में फारबिसगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे प्राप्त है। इस मामले में जांच की जा रही है। दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन फिर भी बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या कारोबारी पर पुलिस लगाम लगाने में सफल होगी या फिर युवाओं के भविष्य को यू ही बर्बाद होने के लिये छोड़ दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं