Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल - मधुबनी के 33 भारतीय नागरिक नेपाल में फंसे



नेपाल (राज टाइम्स) ||  नेपाल के विभिन्न इट्टाभट्टा कारखाना काम करने वाले 33 भारतीय नागरिक मधुबनी जिले से सटे नेपाल के धनुषा जिले के जटही सीमा पर फंसे हुए है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग काठमांडू से पैदल चल कर सोमवार को सीमा तक पहुचे लेकिन सीमा सील होने की वजह से इन सभी लोगो को भारत प्रवेश करने से रोक दिया गया। सभी लोग दरभंगा व मधुवनी के स्थायी निवासी है । इन मजदूरो ने बताया कि काठमांडू के ललितपुर जिले के एचडी इट्टा उद्योग में कार्यरत थे । लॉकडाउन के कारण एक महीना से ईंट उद्योग बंद होने से खाने-रहने के लिए समस्या हो गयी थी इसलिए सभी लोग पैदल चलकर जटही सीमा तक पहुँच गए ।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उन लोगों को नियन्त्रण में लेकर नगराइन नगरपालिका  स्थित राजेश्वरी माध्यमिक विद्यालय में रख दिया है । वे लोग रातभर विद्यालय भवन में रहे । 20 वर्षीय संतोष यादव का कहना है कि यहां खाने रहने की उचित ब्यवस्था  नहीं है। इस सम्बंध में धनुषा जिला के प्रमुख जिला अधिकारी कोषहरि निरौला ने कहा है कि उन लोगों अभी उसी विद्यालय में क्वारेन्टाइन किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं