इटहरी की किरण राई ने बीरपुर के अरब अली को भेजा था यह रुपये जाच में जुटी पुलिस ।
एसएसबी शलेशपुर बीओपी की कार्यवाही ।
वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
एसएसबी 45 वी बटालियन मुख्यालय वीरपुर के शैलेशपुर बीओपी ने मंगलवार की शाम एक नेपाली युबक के पास से 5 लाख 21 हजार 880 रुपये के नेपाली रुपये और 50 दिरहम (अरब डॉलर) के साथ पकड़ा ।
एसएसबी डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया की नेपाल इटहरी निवासी रीजन राय को संदिग्ध अवस्था में देखकर एसएसबी शैलेशपुर ने रोककर पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके पास से 5 लाख 21 हजार 880 रुपये का नेपाली रुपये के साथ 50 अरबी नोट दिरहम बरामद हुआ पूछताछ में उसने रुपये से सम्बंधित कोई कागजात या ठोस जानकारी नही दी उसने बताया की इटहरी निवासी किरण रॉय ने उसे यह रुपया वीरपुर के अरब अली को देने कहा था ।
जप्त रुपये और पकड़े गए व्यक्ति को उचित कानूनी करवाई के लिए भीमनगर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं