Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-एसएसबी जवान के पार्थिव शरीर को सलामी दे परिवार को सौपा ।




जोगबनी( राज टाइम्स)

एसएसबी  35वीं  वाहिनी के  जवान का शव भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पहुँची जहां सीमा पर तैनात जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी सह सहायक सेनानायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के देख रेख मे नेपाल मे रह रहे उनके परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया । साथ जवानों पार्थिव शरीर को सलामी दी । वहीं जोगबनी सीमा पर पहुँचे मृत एसएसबी जवान भरत कुमार सिंह के परिजनों ने नम आखो से अपने साथ ले गए ।  बता दें कि 2007 में एसएसबी मे उनकी भरती हुई थी । जवानों पांच भाइयों में सबसे छोटा था । जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात वह पेट दर्द से पिड़ित थाना ।जिसका इलाज हेतु फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका ले जाया गया था । जहां इलाज के दौरान वह शनिवार को दम तोड़ दिया । मौत के बाद शव की पोस्टमार्टम करा बटालियन को सुपुर्द कर दिया गया । विजयपुर स्थित कैंप से उनके पैतृक गांव अंतिम संस्कार हेतु भेजा गया । पूर्व में जवान भरत कुमार सिंह  (36) बथनाहा स्थित  कोशी कोलोनी भटियाही  में रहता था । क्यों कि जवान के पिता कोशी कोलोनी में जाॅब में थे । सेवा निवृत्त होने के बाद उनके पिता सपरिवार  नेपाल चले गए ।

कोई टिप्पणी नहीं