जोगबनी(राज टाइम्स)
एसएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों व जोगबनी पुलिस की संयुक्त कारवाई में गुरूवार को हवाला के 12 लाख नेपाली रूपैया के एक व्यक्ति का धर दबोचा है । यह कार्रवाई भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय खुली सीमा के चाणक्या चौक के समीप की बताई जा रही है । जहां एक नेपाली नागरिक लक्ष्मण कुमार साह पिता बोकाई साह (38)बुधनगर मोरंग नेपाल निवासी अपने नेपाल नंबर को 15 प 4434 मोटर साइकिल होंडासाइन पर सवार होकर जोगबनी धर्मशाला रोड के रास्ते चाणक्या चौक होते हुए नेपाल जा रहा था । खुली सीमा पर पुलिस व एसएसबी जवानों तैनाती देख भागने लगा सुरक्षा कर्मियों के संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को जवानों ने खदेड़कर कर पकड़ लिया । इस क्रम में जब आरोपी की तलाशी लिया गया तो उसके हेलमेट तथा मोटरसाइकिल के सीट के नीचे छीपा कर रखें 12 लाख नेपाली रूपैया बरामद हुआ । जिसे एसएसबी ने उक्त आरोपी को कैंप ले आई तथा पकड़ाए व्यक्ति से गहन पुछताछ किया गया । वहीं उक्त संबंध में एसएसबी के सहायक सेनानायक सह जोगबनी कैंप प्रभारी अमरेन्द्र प्रताप सिंह व जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर चाणक्या चौक पर किया गया । सूचना थी के एक हवाला कारोबारी हवाला का रूपैया लेकर नेपाल प्रवेश करने वाला है जहां जवानों का नाका लगाया गया था । जांच के दौरान एक व्यक्ति नेपाली बाईक पर सवार होकर नेपाल जा रहा था । जवानों को देख भागने लगा जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया ।तथा तालाशी में 12 लाख नेपाल रूपैया बरामद हुआ । आरोपी ने पुछताछ में बताया कि तस्करी का मटर, सुपारी व काली मिर्च नेपाल से भारत लाया गया था । उसी मटर,सुपारी व काली मिर्च का पैसा फारबिसगंज के किसी रूपेश नाम व्यक्ति के कहने पर जोगबनी के ललीत से 8 लाख लिया था । तथा 4 लाख रूपैया नेपाल स्थिति सहकारी बैंक के भारतीय ग्राहकों से वसूला था । अधिकारियों ने यह भी बताया कि आवश्यक पुछताछ व कागजी प्रक्रिया के आरोपी को न्यायायीक हिरासत में भेजा जा रहा है ।इस कारवाई मे जोगबनी थाना के सअनि चिरंजिवी के साथ साथ अन्य एसएसबी जवान शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं