पटना(राज टाइम्स)
मशरक कर्णकुदरिया गांव के तीन युवकों द्वारा बाइक पर सवार होकर अवैध हथियार का विडियो वायरल करना महंगा पड़ा । मशरक थाना पुलिस ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को अवैध एक देशी पिस्टल और एक अर्द्ध निर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनो थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया पंचायत के तीन युवकों ने एक बाइक पर सवार हो हाथ में पिस्टल लेकर लहराते हुए बाइक से सैर करते वीडियो वायरल हुआ था जिस पर वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि तीनों मशरक थाना क्षेत्र के ही हैं तीनो युवको को पुलिस ने नाटकीय ढंग से धर दबोचा और थाना हाजत में बंद कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। गिरफ्तार में कर्ण कुदरिया गांव के ओसामा अंसारी पिता अब्दुल रहीम अंसारी,नवी हुसैन पिता जैनुद्दीन साह,शाहिन मिया पिता रहमान मिया हैं। अर्धनिर्मित देशी पिस्टल नवी हुसैन के घर में विछावन के नीचे से और शाहिन के पास से चालू हालत में देशी पिस्टल बरामद किया गया।मामले में थाना पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।वही मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं