फारबिसगंज (राज टाइम्स)
फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फारबिसगंज नरपतगंज सड़क मार्ग एनएच 57 भजनपुर ओवरब्रिज पर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी से पिस्टल सटाकर लूट-पाट की घटना प्रकाश मैं आया है। मामले की जानकारी देते हुए। डाक हरिपुर वार्ड नंबर सात निवासी फाइनेंस कर्मी
जमशेद आलम ने बताया कि वह सुपौल के सिमराही से अपने ग्लैमर बाइक बीआर 38 क्यू 84121 फारबिसगंज शोरूम आ रहे थे।की जैसी ही भजनपुर ओवर ब्रिज पहुंचे तो एक पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और कहा कि तुम अभी एक्सीडेंट करके भागे हो।जब मैं कहां की मैं कोई एक्सीडेंट नहीं किया हूं। तो तीनों बदमाश ने अपने कमर दे पिस्टल निकालकर सटा दिया और पर्स में बीस हजार रूपए मोबाइल व बैग में रखे लैपटॉप लेकर फरार हो गए।फिर उन्होने मामले की जानकारी फारबिसगंज थाना को दी सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु एसआई नंद किशोर नंदन, अपने दल बल के साथ घटना तक पहुंचते हैं और मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लूट में शामिल अपराधियों की धरपकड़ हेतु छापेमारी जारी है जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं