अररिया (राज टाइम्स)
नगर थाना के नये थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाभाग से एक मोटर साइकिल से विदेशी शराब बरामद किया है।मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल बीआर 39एल 6348 से शराब की खेप लेकर मिर्जाभाग की ओर लेकर जा रहा है सूचना के सत्यापन हेतु नगर थानाध्यक्ष अपने दल दल बल के साथ मिर्जाभाग के समीप वाहन चैकिंग अभियान चलाया इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस को देख बाइक छोड़कर कर फरार हो गया। पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल से कैन बियर 27 पीस विदेशी शराब की ट्रेट्रा पैक 18 पीस व दो बोतल बियर बरामद किया गया है।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आदित्य कुमार बताया की गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया की शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।शराब तस्कर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लि गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।जल्द ही शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
-46पीस कोरेक्स के साथ एक धराया
वही कोई नगर थाना पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान अस्पताल मोड़ से एक व्यक्ति के पास से 46 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि देर रात अस्पताल मोड़ के समीप से एक व्यक्ति हैदर पिता मोहम्मद हारुन को 46 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हैदर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
-उत्पाद विभाग ने जब्त की 865 लीटर शराब
वही अररिया उत्पाद विभाग की टीम ने आज सुबह हरियाबारा टोल प्लाजा पर वाहन चैकिंग के दौरान एक सब्जी लदी पिकअप वाहन से 865 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद की साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि आज सुबह हरियाबारा टोल प्लाजा पर उत्पाद निरिक्षक संजीत कुमार,अवर निरिक्षक धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इसी दौरान एक पिकअप वाहन बीआर 08 जी 2501 को रोककर जब तलाशी लि गई तो सब्जी के नीचे छुपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद हुआ मौके से वाहन चालक मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र मो. इरफान पिता-निजाम को गिरफ्तार किया गया। जिससे आवश्यक पूछताछ बताया की वह शराब की इस खेप को पुर्णिया से लेकर दरंभागा की और ले जा रहा था।उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं