Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/ अररिया - भारती सेवा सदन की ओर से चिन्हित दैनिक मजदूर तबके के बीच सूखा राशन व पूरी-सब्जी वितरित

अररिया (राज टाइम्स) लगातार तीसरे  मरहले के लॉकडाउन में गरीबों की सेवा कर रहे भारती सेवा सदन ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पूर्व बसपा सांसद प्रत्याशी डॉ आरएन भारती ने जहां चिलचिलाती गर्मी में भी अपने प्रधान कार्यालय से जरूरत मंद लोगों के बीच सुखा राशन वितरित किया, वहीं शनिवार को टोल टैक्स प्लाजा के निकट बसे मदर टेरेसा कॉलोनी, गौरी चौक, हरिया बारा होते हुए अररिया आरएस में लगभग 500 लोगों के बीच अल्पाहार के रूप में पूरी, सब्जी भुजिया, बुनिया, मुढ़ी सहित  मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया।
ट्रस्ट द्वारा 500 लोगों का राहत पैकेट व अल्पाहार का पैकेट बनाया गया था।  ट्रस्ट के द्वारा कराए गए सर्वे सूची से वैसे दैनिक मजदूर जो प्रतिदिन कमा कर और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, वैसे लोगों में रिक्शा चलाने वाले, ठेला चलाने वाले , नाई, विधवा, फकीर, भिखारी आदि परिवारों के बीच जयप्रकाश नगर, ऋषि देव टोला, यादव टोला के सूचीबद्ध लोगों को सूखा राशन का पैकेट व अल्पाहार के रूप में पुरी, सब्जी, भुजिया, बुनिया, मुढ़ी सहित सूखा अनाज घर-घर जाकर वितरित किया । वितरण पूर्व आए लोगों को करोना से बचने की सावधानियां व  बांटने के क्रम में सबों के हाथ पर सैनिटाइजर की दो बूंद डालकर नियमित अंतराल पर साबुन, हैंडवास से हाथ धोते रहने की अपील की। 
इस मौके पर ट्रस्ट से जुड़े प्रदेश सचिव जदयू नेता सीताराम मंडल, रुणा भारती, कार्यालय प्रभारी ऋतुराज संजय झा, उपेंद्र विश्वास, आनंद मंडल, संतोष, साहेब लाल, नरेंद्र गुप्ता स्वास्थ्य कर्मी सदस्य अजीत कुमार, इमरान आलम आदि सहित भारती सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष सह पूर्व बसपा सांसद प्रत्याशी डॉ राम नारायण भारती व सचिव भरत शर्मा कार्यों में सहयोग देते रहे। जिलेवासियों ने ट्रस्ट द्वारा की जा रही इस नेक व जन कल्याणकारी कार्य के लिए भारती सेवा सदन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राम नारायण भारती के प्रति आभार व्यक्त किया है।

फोटो - मदर टेरेसा कॉलोनी में खाद्य सामग्री वितरित करते हुए






कोई टिप्पणी नहीं