नेपाल- बेटी-रोटी के सम्बंध को बिगाड़ने का प्रयास नही होगा सफल :- राजेश शर्मा
शुक्रवार को काठमांडू में चीनी नागरिक के द्वारा नेपाल पुलिस के उपर किये गए हमले से ध्यान को भटकाने को लेकर छात्र संगठनों के द्वारा लेलुपक का मामला उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें भारत-नेपाल सामाजिक संस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने कहा।
श्री शर्मा ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा
को लेकर सम्पूर्ण हिंदू धर्मावलम्बी हर्षित होता है। जबकि मानसरोवर यात्रा
के रास्ते को लेकर दोनों देश के बीच के सम्बंध को विवादास्पद बनाने के लिये
उन्होंने कहा कि विश्व अभी कोरोना संकट से जूझ रहा है।
नेपाल भारत का पड़ोसी ही नही एक रिश्तेदार भी है। पौराणिक काल से ही दोनों देशों के
बीच बेटी-रोटी का सम्बंध चलता आ रहा है। यह सम्बन्ध मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व
जगत जननी सीता के सम्बंध से जुड़ा है। दोनो देश का सम्बंध पौराणिक, धार्मिक
महत्व से जुड़ा हुआ है, जिसे कोई भी शक्ति नही तोड़ सकती है। कोरोना संकट के इस
विपदा के समय मे दोनो देश के एकता, मित्रता से घबराकर भारत विरोधी शक्ति माहौल
बिगाड़ना चाहती है।
बताते चले कि शुक्रवार को चीनी नागरिकों के
द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री के कार्यालय के सामने किये जा रहे प्रदर्शन को रोकने
के लिये आई नेपाल पुलिस पर चीनी नागरिको द्वारा हमला कर दिया गया जिससे के डीएसपी
व कई जवानों घायल हो गए। उस तरफ से ध्यान भटकाने के लिये भारत विरोधी शक्ति जो
षडयंत्रपूर्ण कार्य कर रही है उसमे वह कभी कामयाब नही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं