Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- जन वितरण प्रणाली विक्रेता ने लगाया रंगदारी माँगने का आरोप, तीन युवक गिरफ्तार


निर्मली (राज टाइम्स).सुपौल जिला के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत थरिया ग्राम में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता भूपेंद्र कुमार से रंगदारी मांगे जाने के आरोप में शनिवार को निर्मली थाना पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत निवासी मो. आजाद, किशनपुर थाना क्षेत्र के मो. नदीम व सुपौल सदर थाना क्षेत्र निवासी मो. अकबर बताया जा रहा है। मामले को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा शनिवार को निर्मली थाना में आवेदन देकर इन तीनों पर रंगदारी माँगने का आरोप लगाया है।
दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की सुबह में भूपेन्द्र अपने दरवाजे पर बैठा था। उसी वक्त बाइक पर तीन व्यक्ति उसके दरवाजे पर आए। जिस घर में जन वितरण प्रणाली की दुकान चल रही थी। इस दौरान उन तीनो व्यक्ति ने अपने आप को मीडियाकर्मी बताते हुए दुकान के अन्दर घुस गए और उनसे स्टॉक रजिस्टर एवं जन वितरण की यूनिट पंजी दिखाने को कहा। तीनों अपने डायरी पर पंजी से कुछ नोट करते हुए डीलर को हस्ताक्षर करने के लिए कहा। इसके बाद तीनों युवकों में से एक के द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकान की वीडियोग्राफी की गई। मना करने पर तीनों | युवक उग्र होते हुए गाली-गलौज करने लगे और धमकी देते हए रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की।
जन वितरण प्रणाली विक्रेता भूपेन्द्र कुमार (फ़ाइल फोटो)
आवेदन में पीडीएस विक्रेता भूपेन्द्र ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी उन लोगों ने भूपेन्द्र के दुकान की चोरी-छिपे वीडियो बनाकर भूपेन्द्र को व्हाट्सएप पर भेज कर उससे 10 हजार रुपये की मांग किया था। लेकिन भूपेन्द्र ने कहा कि वह कोई गलत काम नहीं कर रहा है इसलिए रूपये देने का सवाल ही नहीं उठता है। इस बात पर उन तीनों ने धमकी  दिया था। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डीलर के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं