Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-अररिया के आर एस में हार्डवेयर दुकान के कलेक्शन कर्मी की मिली अर्धजली लाश ।



गुरुवार को अररिया से आर एस गया था तगादा।

अररिया (राज टाइम्स)

अररिया के आर एस थानाओपी क्षेत्र में कलेक्शन करने गए एक व्यक्ति की हत्या कर साक्षय छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है , स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की सुबह  ग्रामीणों ने अर्ध जला शव देख कर इसकी सूचना पुलिस को  दी, जहाँ पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर मामले की जाच में जुट गई है बताया गया है कि मृतक युवक की बाइक बीती रात धामा रोड पर लावारिस अवस्था में बरामद हुआ था।वही
  मामले की गंभीरता को देखते हुए अररिया डीएसपी पुष्कर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी है ,पुलिस के द्वारा दी गयी  जानकारी के अनुसार गुरुवार को अररिया नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित अररिया हार्डवेयर दुकान के कर्मी संध्या के समय पैसों का कलेक्शन करने आर एस गए थे। जिसके बाद वह लापता बताए जा रहे थे। कलेक्शन करने गए कर्मी की बाइक बीती रात लावारिस अवस्था में आर एस ओपी थाना क्षेत्र के धामा रोड से बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र मे सर्च अभियान चलाया गया। कहीं कुछ पता नहीं चल सका था। सुबह के समय शव मिलने की जानकारी मिलते ही आर एस ओपी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की। 
मौके पर अररिया हार्डवेयर दुकान के मालिक ने बताया कि उनके कर्मी राजेश कुमार साह शाम के समय बाइक लेकर पैसों का कलेक्शन करने आर एस आए थे। लेकिन जब देर रात तक वह नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई। ग्रामीणों ने फोन करके बताया कि उनकी बाइक लावारिस अवस्था में धामा के पास सड़क किनारे खड़ी है। लेकिन राजेश कुमार साह का कोई पता नहीं चल सका। सारी रात वे लोग इधर-उधर ढूंढते रहे  लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।

कोई टिप्पणी नहीं