Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- नेपाली पुलिस ने किया भारतीय नंबर की स्कोर्पियो से हथियार व नशीली दवा बरामद

फोटो- बरामद हथियार एवं दवाइयां



नेपाल डेस्क (राज टाइम्स)
भारत के जोगबनी सीमा से सटे सुनसरी जिले के भोकरहा नरसिंह गांवपालिका में मंगलवार को नेपाल पुलिस ने भारतीय स्कोर्पियो गाड़ी से पिस्टल व काफी संख्या में नशीली दवा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय नम्बर प्लेट के स्कोर्पियो नंबर बीआर50पी/1241 से हथियार तथा नशीली दवाओं के तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आलोक में जाँच के क्रम में गाड़ी के साथ हनुमाननगर कंकालिनी नगरपालिक के कृष्ण कुमार यादव उर्फ कृष सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। 

मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के डीएसपी बिनोद शर्मा ने कहा कि भोकराहा नरसिंह गाँवपालिका से स्कारपियो से देशी कट्टा एक, गोली तीन व प्रतिबंधित नशीली दवा डाइलेक्स डीसी 100 एमएल के 25 बोतल, स्पासमोप्रोक्सीभन प्लस 576 टेबलेट, नाइट्रव्सम 160 टेबलेट, नाइट्राभेट 75 टेबलेट व एक मोबाइल बरामद किया गया है।
फोटो- जाँच करती नेपाली पुलिस 
डीएसपी शर्मा ने बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी के ऊपर सप्तरी जिले में कई हत्याओं का भी आरोप है। वही चालक मिथुन यादव सहित गिरफ्तार आरोपी के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। बरामद स्कोर्पियो सुपौल के किसी अशोक मेहता के नाम पर बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं