Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अररिया के द्वारा शहर में घर-घर जाकर लोगों का कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग सर्वे




अररिया (राज टाइम्स). एक तरफ जहाँ पूरी दुनिया वैश्विक कोरोना महामारी के भय से अपने-अपने घरों में रह कर इस महामारी के बचाव में लगे हुए हैं वही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की अररिया शाखा आगे बढाकर बीते 25 अप्रैल से दिन-रात अररिया शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डो में सभी घरों के परिवार के प्रत्येक व्यक्तियों का इंफ्रारेड थर्मोमीटर से थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है। रेड क्रॉस के सदस्य चित्रगुप्त नगर, आजाद नगर, रहिका टोला, नवरत्न चौक, ऐ डी बी चौक, आश्रम मोहल्ला,बस स्टैंड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, थाना मोहल्ला, मीरा टॉकीज, खरैया बस्ती,आदर्श नगर, हनुमंत नगर, कोसी कॉलोनी,चाँदनी चौक, काली मंदिर चौक, शिवपुरी, कृष्णापूरी, भगत टोला, माता स्थान, गायत्री मोहल्ला,एवं स्टेशन रोड के आस-पास के सभी घरों में जाकर लगभग हजारों व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग कर यह सर्वे कर रहे हैं.
रेड क्रॉस के युवा संयोजक रंजीत कुमार ने बताया कि हमारी टीम कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह जाँच कर रही है. हमारे द्वारा यह जाँच किया जाता है कि कोई व्यक्ति फीवर (बुखार) में तो नहीं है क्यों कि थर्मल स्क्रीनिंग से सेकेण्डों में पता चल जाता है कि किस व्यक्ति को फीवर है या नहीं। थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात जब रेडक्रॉस के सदस्य यह बतलाते हैं कि आप सभी लोग ठीक है तो उनलोगों को एक आत्म संतुष्टि होती है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए रेडक्रॉस द्वारा छपी एक पर्ची भी दे रहे हैं, जिसमें कई दिशा निर्देश लिखे हुए हैं कि कोरोना से बचाव कैसे हो? साथ ही क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?  रेड क्रॉस सोसाइटी अररिया का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा जहाँ तक संभव हो शहरी क्षेत्रों में थर्मल स्क्रीनिंग किया जा सके इसके लिए स्क्रीनिंग टीम सुबह शाम दो शिफ्टों में कार्य कर रही है।
यह डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग अभियान मानद सचिव प्रह्लाद शरण वर्मा के आदेशानुसार किया जा रहा है. मानद सचिव का उद्देश्य है कि देश के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुँच कर उनकी सहायता कर उनके दुखों को दूर करना अररिया के इस अनोखे डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग किया जाय। इस अभियान को अररिया की जनता ने भी बहुत सराहा है और सोशल मीडिया के द्वारा माँग भी की जा रही है कि सभी अररिया वासियों का स्क्रीनिंग होना चाहिए।
इस अनोखे अभियान को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी अररिया के सदस्य शान्ति लाल जैन, डॉ ऋषव राज, प्रो० सरवर आलम, राम कमल चौधरी, राजू शर्मा, सचिन दुग्गड़, सत्य नारायण भारती,आनंद रंजन उर्फ सुक्कू, मनोज कुमार चौधरी, अनिता चौधरी, आशीष कुमार दास, संजीत कुमार, ललन कुमार साह, मनोज कुमार साह, शम्भू कुमार जयसवाल, टिंकु गुप्ता, विकाश कुमार जयसवाल, डॉ०सुमित कुमार झा, नीरज कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, कौशल किशोर एवं श्रीमति आभा झा वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण झा, सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं टीम इस्पुनित कार्य में कोरोना वारियर्स की तरह दिन रात लगे हुए हैं।

रिपोर्ट- रंजीत ठाकुर

कोई टिप्पणी नहीं