जोगबनी (राज टाइम्स)
जोगबनी थाना में लगे सायरन का  सोमवार को ट्रायल किया गया । सायरन बजते ही लोगों में तरह तरह के चर्चे होने लगे । चार्ज इस लिए कि बीते दिन  नदियाँ पानी से भरी थी तथा निचली इलाकों में  बाढ़ की स्थिति  है । सायरन की आवाज सुन कर एक छन के लिए लोग सहम गए कि कहीं फिर से पानी तो नहीं आ रहा । लोग अपने परिजनों व दोस्तों से पुछने लगे कि सायरन बजी है क्या बात है । उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि सायरन का  ट्रायल किया जा रहा था  , कि सायरन ठिक अवस्था में है या नहीं । उन्होंने बताया कि डरने जैसी कोई बात नहीं है अगर आपदा के लिए सायरन बजाया जाएगा तो उसकी समय सीमा 15 से 20 तक  मिनट की होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं