Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- भारत सीमा से सटे नेपाल के प्रदेश एक की सीमा क्षेत्र में तीन हजार नेपाली सशस्त्र प्रहरी की तैनाती

नेपाल (राज टाइम्स)। खुली सीमा व कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मित्र राष्ट्र नेपाल के सीमा क्षेत्र में नेपाल सशस्त्र प्रहरी का संख्या बढ़ाया गया है ।नेपाल के प्रदेश एक में नेपाल सशस्त्र प्रहरी के द्वारा अपने जनशक्ति को भारत से लगी खुली सीमा क्षेत्र में ही केन्द्रित किया है। इससे पहले दशगजा क्षेत्र से एक किलोमिटर दूर रहे नेपाल के सशस्त्र पुलिस के सुरक्षा पोस्ट दशगजा क्षेत्र में रखा गया है  ।
सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल प्रदेश एक के बाहिनी मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा पर सशस्त्र प्रहरी के जवानों को, ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को, प्रधान कार्यालय व अन्य प्रदेश से भी जवानों को प्रदेश एक मे बुला कर ड्यूटी पर लगाया गया है।
भारत के बिहार एवं पश्चिम बंगाल  राज्य की सीमा नेपाल के प्रदेश एक से लगती है। इस क्षेत्र में मुख्य रूप से इलाम, झापा, मोरंग व सुनसरी के सीमावर्ती क्षेत्र को केन्द्रित कर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यह जानकारी बाहिनी के प्रहरी नायक महानिरीक्षक (डीआईजी) नागेन्द्र थापा ने दी।
प्रदेश एक मे भारत के साथ झापा, मोरंग व सुनसरी के 270 किलोमिटर व इलाम के 52 किलोमिटिर सीमा क्षेत्र है। इस इलाके में 151 पोस्ट तैयार कर तीन हजार दो सौ सशस्त्र प्रहरी को तैनात किया गया है ।
झापा के सीमा क्षेत्र में 58 सुनसरी में 51 मोरंग में 35 व  इलाम में एक नया पोस्ट बनाया गया है इससे पहले इलाम में एक व अन्य तीन जिलों में 24  सशस्त्र प्रहरी का सीमा सुरक्षा पोस्ट था।अभी इन चेक पोस्ट के द्वारा सीमा इलाके में पैदल व गाड़ी से गस्ती की जा रही है। इस प्रकार जहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कमर कस कर तैयारी की गई है वहीं दोनों देशों की सीमा भी अब पहले से काफी सुरक्षित हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं