Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया- फुलकाहा थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार सीएसपी केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का हो रहा है अनुपालन

अररिया (राज टाइम्स)। कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जनधन खाते में प्रतिव्यक्ति 500 रुपये भेजे गए हैं तथा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना अंतर्गत प्रत्येक कार्डधारियों के खाते में 844  रुपये तथा किसान सम्मान निधि अंतर्गत 2,000 रुपये भेजे गए हैं। इन राशियों की निकासी को लेकर बड़ी संख्या में लोग ग्राहक सेवा केंद्रों पर जुट रहे हैं।
ऐसे में लॉकडॉउन के तहत सामाजिक दूरी का अनुपालन कराना एक बहुत बड़ी चुनौती रही है। अररिया जिले के भारतीय स्टेट बैंक अचरा के ग्राहक सेवा केंद्र फुलकाहा में भी बड़ी संख्या में लोग जनधन खाते से रकम निकासी को लेकर जमा हुए थे। बढ़ती भीड़ को देखकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक श्रवण दास के भी हाथ-पांव फूल गए। तब उन्होंने इस बाबत फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी को इसकी तुरंत सूचना दी। फुलकाहा थानाध्यक्ष ने स्वयं पहुंचकर ग्राहक सेवा केंद्र को बाजार के पीछे बगीचे में कर देने का निर्देश दिया साथ ही लोगों से भी एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहने का निर्देश भी दिया। तब से ही यहाँ पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। दिन में वे स्वयं तथा अन्य पुलिसकर्मी जाकर इसका निरीक्षण भी करते रहते हैं। वहीं इस हेतु ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक श्रवण कुमार दास द्वारा भी अनोखे तरीके से बेरीकेटिंग कराया गया है, जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें। पूछे जाने पर संचालक श्री दास ने बताया कि अब तक लगभग 2500 व्यक्तियों को अनुदान की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जबकि लोगों ने बताया कि इस विकट परिस्थिति में प्रधानमंत्री जी द्वारा हम गरीबों को दिये गये अनुदान का ही सहारा है।
वहीं कल मंगलवार को पुनः प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन को 19 दिन आगे बढ़ाने की घोषणा के बाद फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने फुलकाहा थाना क्षेत्र में अपनी गश्त और तेज कर दी है।उन्होंने फुलकाहा बाजार के स्थानीय गांधी चौक पर माइक द्वारा लोगों  से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। लोगों को पैदल ही बाजार आकर सब्जी या अन्य जरूरत की वस्तुएं खरीदने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा फुलकाहा थाना पुलिस सदैव आपके सहयोग हेतु तत्पर है। इस हेतु उन्होंने फुलकाहा थाना का मोबाइल नंबर 9431822587 देते हुए लोगों से किसी भी जरूरत पर मदद मांगने की अपील भी की। वहीं सभी दुकानदारों से निर्धारित दर पर ग्राहकों को सामान देने की अपील की। लोगों पर भी इसका खासा असर पड़ा एवं लोग शांतिपूर्वक एक दूसरे से दूरी बनाते हुए जरूरत का सामान या दवाइयां आदि खरीदते देखे गए। वैसे बाजार कल भीड़भाड़ से मुक्त दिखा।

कोई टिप्पणी नहीं