राज टाइम्स।
दिल्ली से वापस नेपाल आये दो जमाती के रेपिड टेस्ट में पोजेटिव रिपोर्ट आने पर भारत सीमा से सटे सप्तरी के दो गाँव को सील कर दिया गया है।
बुधवार को सप्तरी में जिला सुरक्षा समिति की बैठक में खड्क नगरपालिका के वार्ड संख्या गयारह व तिलाठी कोइलाडी गाउँपालिका के वार्ड संख्या एक को सील करने का निर्णय लिया गया था। सप्तरी जिला के जिला अधिकारी आनन्द ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार, एन्टिबडी पोजेटिव आये लोगो के परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट किया जाएगा। वही संक्रमित के कांटेक्ट ट्रेसिंग का भी निर्णय किया गया है। दिल्ली से सात लोग वापस आने के बाद अपने घर मे ही रह रहे थे जहाँ से सप्तरी पुलिस के द्वारा मंगलवार को राजविराज स्थित गजेन्द्रनारायण सिंह अस्पताल में टेस्ट कराया गया था। मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा. चुमनलाल दास ने बताया कि जांच में पाँच लोगो का नेगेटिव व दो लोगो का रिपोर्ट पोजेटिव है।
पोजेटिव व नेगेटिव रिपोर्ट आये सभी लोगो का स्वाब संकलन कर पीसीआर विधि से परीक्षण करने के लिये वीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान धरान भेजा गया है। वहाँ से सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। फिर भी सभी को ऐतिहायतन होम कोरेन्ट में रहने को कहा गया है।
दिल्ली से वापस नेपाल आये दो जमाती के रेपिड टेस्ट में पोजेटिव रिपोर्ट आने पर भारत सीमा से सटे सप्तरी के दो गाँव को सील कर दिया गया है।
बुधवार को सप्तरी में जिला सुरक्षा समिति की बैठक में खड्क नगरपालिका के वार्ड संख्या गयारह व तिलाठी कोइलाडी गाउँपालिका के वार्ड संख्या एक को सील करने का निर्णय लिया गया था। सप्तरी जिला के जिला अधिकारी आनन्द ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार, एन्टिबडी पोजेटिव आये लोगो के परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट किया जाएगा। वही संक्रमित के कांटेक्ट ट्रेसिंग का भी निर्णय किया गया है। दिल्ली से सात लोग वापस आने के बाद अपने घर मे ही रह रहे थे जहाँ से सप्तरी पुलिस के द्वारा मंगलवार को राजविराज स्थित गजेन्द्रनारायण सिंह अस्पताल में टेस्ट कराया गया था। मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा. चुमनलाल दास ने बताया कि जांच में पाँच लोगो का नेगेटिव व दो लोगो का रिपोर्ट पोजेटिव है।
पोजेटिव व नेगेटिव रिपोर्ट आये सभी लोगो का स्वाब संकलन कर पीसीआर विधि से परीक्षण करने के लिये वीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान धरान भेजा गया है। वहाँ से सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। फिर भी सभी को ऐतिहायतन होम कोरेन्ट में रहने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं