वीरपुर (सुपौल)। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कोबिड को लेकर बसंतपुर पीएचसी स्थित भीमनगर, एलएन मिश्र अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर सहित बुनयादी केंद्र में चल रहे वेक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल जाना।
इस मौके पर डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। बसंतपुर पीएचसी प्रभारी डॉ0 अर्जुन चौधरी ने डॉक्टरों एवं नर्सिग स्टाफ की कमी की बात कही जिसपर तत्काल सेवानिवृत्त डॉ केपी सिंह को बहाल करने एवं नर्सिग स्टाफ यदि प्राइवेट में मिलते है तो उसे अपने माध्यम से बहाल करने का निर्देश दिया गया।
वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में मंत्री ने कोबिड सेंटर का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलने वाली खाना दवाई की जानकारी के साथ ही डाक्टरो की उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया और अनुपस्थित डॉक्टरों पर जांच के बाद करवाई करने की बात कही।
उन्होंने पत्रकारवार्ता में कहा कि वीरपुर अस्पताल में जल्द ही मेरे विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने जल्द ही महिला चिकित्सक को पदस्थापित करवाने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों को इलाज में सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
मंत्री ने बुनियादी केंद्र में चल रहें कोविड टीकाकरण केंद्र एवं उपलब्ध वैक्सीन का जायजा लिया। मौके पर एसडीएम वीरपुर कुमार शतेन्द्र, बीडीओ देवानन्द कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बीरपुर डीएन मंडल, डॉक्टर बीरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर अर्जुन चौधरी, हेल्थ मैनेजर रतीश झा, मुखिया भीमनगर सुधीर सिंह, अनिल कुमार सिंह, पशुपति गुप्ता, दिलीप कुमार साह,संजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं