राम लखन प्रसाद/ निर्मली (सुपौल)।
मधुबनी जिला के हिंदुस्तान कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार की कोरोना से हुई मौत पर स्थानीय पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। स्थानीय पत्रकारों मे रामलखन प्रसाद, रोशन कुमार गुप्ता, रामसागर साह, विष्णु गुप्ता, सुनील कुमार, फूल कुमार, रामदेव सदा मनोज कुमार, रोशन कुमार, मनीष कुमार सिंह, शिव शंकर कुमार, ईमामुद्दीन आदि ने कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण दीपक कुमार से हम सभी अवगत थे। वे एक मजबूत और निर्भीक पत्रकार के रूप में गिने जाते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।
वे 4 वर्षों से भी अधिक दिनों से मधुबनी जिला के हिंदुस्तान प्रभारी रहे। उन्हें एकमात्र नाबालिग पुत्र है। अनुमंडल के पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को साहस देने हेतु इश्वर से प्रार्थना किया। बताते चलें कि मधुबनी के हिंदुस्तान कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार पिछले 1 सप्ताह पहले कोविड-19 से पोजिटिव हुए जिन्हें मधुबनी के रामपट्टी स्थित कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया। तीन दिन पहले उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 14 मई को उनका देहावसान हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं