Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल- सामाजिक दूरी से ही मिलेगी कोरोना से मुक्ति


फोटो- सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा है पालन
किशनपुर (सुपौल)(राज टाइम्स)। यदि कोरोना से बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना ही होगा। इसी मंत्र को अपनाकर आज बिहार ही नही संम्पूर्ण भारत में कोरोना जैसे भयानक महामारी को मात देने की तैयारी चल रही है। अब लोग भी इसे समझकर अनुपालन करने लगे है।
 गुरुवार को भी थरबिटिया स्टेशन स्थित एसबीआई की ग्राहक सेवा केंन्द्र पर राशि निकासी को आए ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। इतना ही नहीं केंन्द्र के संचालक संजीव कुमार साह के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के अलावे ग्राहको को हाथ धुलवाने की भी व्यवस्था की गई थी। वही बिना मास्क वाले दो दर्जन से अधिक ग्राहको को केंन्द्र की ओर से मास्क भी प्रदान किया गया। उन्होंने अन्य सभी बैंकों के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालको से भी मानवता के नाते इस विपदा की घडी में ग्राहको को हरसंभव मदद पहुंचाने की अपील की। वहीं दुसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराते हुए लोगों को शत - प्रतिशत सरकारी  योजनाओ का लाभ मिले इसके लिए जिला एवं प्रखंड प्रशासन पुरी जिम्मेवारी के साथ कार्य कर रही है। जानकारी देते हुए आरडीओ अजीत कुमार, सीओ नागेन्द्र कुमार रस्तोगी एवं थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि  आंगनबाडी में टेकहोम राशन हो या गरीबों को मुफ्त में मिलने वाला अनाज, सभी योजनाओं पर कडी नजर रखी जा रही है। योजना के लाभ में गडबडी करने वालो को बक्शा नहीं जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं