Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- जालिम मियां सहित सभी 38 का स्वाब टेस्ट नेगेटिव

नेपाल (राज टाइम्स)। प्रदेश संख्या दो अंतर्गत पर्सा जिला के विवादों में रहे जगन्नाथपुर गाउँपालिका के मेयर जालिम मिया मुखिया सहित अन्य 38 लोगो के स्वाब परीक्षण का  रिपोर्ट आ गया है। सोमवार को जालिम मिया, उनके घर मे रह रहे परिवार के अन्य सदस्य सहित कुल 38 लोगो का स्वाब संकलन कर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजा गया था। जाँच रिपोर्ट में सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। यह जानकारी बागमती प्रदेश के सामाजिक बिकास मन्त्रालय के प्रवक्ता डा.पुरुषोतम राज सेढाई ने दी। बताते चलें कि नारायणी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बीरगंज के पावर हाउस चोक के समीप मिया के निवास में जा कर  कोरोना संक्रमण के आशंका में परिक्षण के लिये मिया सहित 38 लोगो का  स्वाब संकलन किया गया था ।

कोई टिप्पणी नहीं