सुपौल (राज टाइम्स)।. वैश्विक महामारी CoVid_19 यानी कोरोना वायरस को लेकर सुपौल सदर के वार्ड नंo - 06 चकला निर्मली महादलित बस्ती मे लॉक डाउ...
सुपौल (राज टाइम्स)।. वैश्विक महामारी CoVid_19 यानी कोरोना वायरस को लेकर सुपौल सदर के वार्ड नंo - 06 चकला निर्मली महादलित बस्ती मे लॉक डाउन के कारण अब लोगों का राशन भी खत्म होने लगा है। ऐसे में लोगों के समक्ष भूखमरी की समस्या पैदा हो रही है। लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते। ऐसे में राजद नेता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने लोगों के घर-घर जाकर गरीब लोगों को जरूरत का सामग्री चावल, दाल, आटा, आलू, सोयाबीन, नमक और दो सौ रुपये का वितरण किया।
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि बहुत से ऐसे घर परिवार हैं जिसके घर में चूल्हा चौका बंद है। ऐसे गरीब लोगों को जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक राजद परिवार की ओर से अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि कोई भूखा ना रहे।
कोई टिप्पणी नहीं