Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा द्वारा जोगबनी में किया गया वृहद सिविक एक्शन प्रोग्राम



जोगबनी(अररिया)




 कृषि यंत्र व उन्नत किस्म के बीज का वितरण 

. स्कूल प्रबंधक के जरिए बच्चों में खेल सामग्री का वितरण।

 निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

. निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर ।
. "देश की सुरक्षा देश की हिफाजत" थीम पर सीमावर्ती ग्रामीण जनता और बच्चों को देशभक्ति शार्ट मूवी और मानव तस्करी के विरुध्द जागरूकता डॉक्युमेंट्री दिखाई गई




शुक्रवार को 56वीं वाहिनी स.सी.ब. बथनाहा द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, उच्च विद्यालय जोगबनी में वाहिनी कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुंडा के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "वृहद नागरिक कल्याण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती ग्रामीण जरूरतमंद किसानों और खेतिहर मजदूरों को कृषि उपकरण व उन्नत किस्म के बीज (स्प्रे मशीन, फावरा व हायब्रिड मक्का बीज) का निःशुल्क वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गयाl जिससे कुल 51 गरीब किसान व मजदूर लाभान्वित हुए l सीमावर्ती 04 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक के साथ विभिन्न प्रकार के खेल सामग्रियों का वितरण किया गया, जिससे कुल 2975 स्कूली बच्चे लाभान्वित हुए। 56वीं वाहिनी के चिकित्सक डॉक्टर अमन कुमार के द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर के माध्यम से सीमवर्ती ग्रामीणों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त दवाईयाँ दी गई
, जिससे कुल 210 ग्रामीण लाभान्वित हुए। पशु चिकित्सक द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर सीमावर्ती ग्रामीणों के पशुओं का निःशुल्क जाँच कर मुफ्त दवाईयाँ दी गई, जिससे कुल 140 पालतू मवेशी लाभान्वित हुए।
सामानों के वितरण के पश्चात द्वितीय कमान अधिकारी श्री कस्तुरी लाल ने उपस्थित सभी ग्रामीणों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ प्रतिवर्ष इस तरह के कल्याणकारी कार्य करते हैं जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है I इसके अतिरिक्त हर साल एस.एस.बी. स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कराती है जिससे ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियां स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनती हैं l इसके अलावे उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को CAPFs/SSB जॉइन कर देश सेवा के साथ-साथ स्वनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने मानव तस्करी के विरुद्ध सभी ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉ. ई. चाओबा सिंह, डॉक्टर अमन कुमार, वॉर्ड पार्षद, ए-कंपनी प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, हेडक्वॉर्टर से उप-निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, जन प्रतिनिधि, 4 स्कूलों के प्रधानाध्यापक, समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं बहुतायत संख्या में ग्रामीण एवं एस एस.बी. बल कार्मिक उपस्थित हुए l
एस.एस.बी. द्वारा आयोजित इस कल्याणकारी कार्यक्रम का स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रशासन और स्थानीय जनता ने काफी सराहा और ऐसे कार्यक्रमों के लिए जोगबनी क्षेत्र के चयन के लिए कमांडेंट सहित उप-निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता का आभार प्रकट किया और अनुरोध किया कि भविष्य में भी ऐसे जन-कल्याणकारी कार्यक्रम इस स्कूल में कराए जाए l

कोई टिप्पणी नहीं