तस्वीरों में देखे देश के जवानों की होली
अररिया(राज टाइम्स)
शुक्रवार को एस. एस. बी.56वीं वाहिनी
बथनाहा कैम्प में काफी उत्साह व जोश के साथ मनाया गया होली का पवित्र त्योहार । इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुंडा समस्त कार्मिकों के साथ पवित्र रंग व गुलाल के साथ होली मनाए ।
श्री मुंडा ने समस्त कार्मिकों व नव प्रशिक्षुओं को उनके परिवार सहित होली की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि यह पर्व हमलोगों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरणास्वरूप है। मैं आप सभी के लिए मंगलकामना करता हूँ कि आपसभी इस पर्व की नई प्रेरणा, जोश व उमंग के साथ आने वाले समय में अत्यंत सुखमय जीवन व्यतीत करें।
श्री मुंडा ने समस्त कार्मिकों व नव प्रशिक्षुओं को उनके परिवार सहित होली की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि यह पर्व हमलोगों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरणास्वरूप है। मैं आप सभी के लिए मंगलकामना करता हूँ कि आपसभी इस पर्व की नई प्रेरणा, जोश व उमंग के साथ आने वाले समय में अत्यंत सुखमय जीवन व्यतीत करें।
वहीं दूसरी ओर फैमिली लाइन एरिया में 56वीं वाहिनी के संदीक्षा प्रेसिडेंट श्रीमति सुमित्रा नाग ने समस्त संदीक्षा सदस्यायों के साथ रंग गुलाल के साथ काफी हर्सोल्लास से होली पर्व मनाया। संदीक्षा प्रेसिडेंट ने समस्त सदस्यायों को उनके परिवार सहित होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं