विराटनगर(राज टाइम्स)
हवाला के डेढ करोड रुपये के साथ नेपाल पुलिस के द्वारा सिलीगुड़ी के ब्यवसाईअमित अग्रवाल व एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार काठमांडू महानगरपालिका के वार्ड संख्या 13 ताहाचल से सिलीगुड़ी के व्यवसायी अमित अग्रवाल व 26 वर्षीय बिक्की खडका को हिरासत में लिया गया है ।
सिलीगुड़ी निवासी अग्रवाल सोने के नकली जेवरात के कारोबार के भी आरोपी बताए जा रहे हैं गिरफ्तार किए गए दोनो ब्यक्ति को हिरासत में रख अनुसंधान करने की बात अपराध महाशाखा के प्रमुख एसएसपी बसन्तबहादुर कुँवर ने कही है ।
कोई टिप्पणी नहीं