Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR/सुपौल- निर्मली नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बनी नीतू कुमारी

राम लखन यादव / निर्मली (सुपौल)।

 निर्मली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में वार्ड 11 की पार्षद नीतू कुमारी निर्विरोध मुख्य पार्षद निर्वाचित हुई। प्रशासनिक के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम चैंबर में उपचुनाव में उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों ने निर्विरोध रूप से मुख्य पार्षद पद पर नीतू कुमारी को चुना। बारह वार्ड वाले इस नगर पंचायत के 8 वार्ड पार्षद निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष ससमय पेश हुए। अनुपस्थित 4 वार्ड पार्षदों के इंतजार में निर्धारित समय बीतने के बाद एसडीएम ने नामांकन पत्र भरने हेतु उपस्थितो से कहा जिसमें से केवल एक वार्ड पार्षद नीतू कुमारी ने नामजदगी के पर्चे भरे। नामांकन की वैधानिक समय गुजर जाने के बाद अन्य किसी के द्वारा नॉमिनेशन नहीं देने पर नीतू कुमारी को निर्विरोध रूप से मुख्य पार्षद के रूप में निर्वाचित घोषित कर दिया गया। चुनाव के समय नीतू कुमारी के साथ उपमुख्य पार्षद सावित्री देवी, सरस्वती देवी, चिंता देवी, रंजीत नायक, कमल चौधरी, मो भट्टू और संजय पासवान उपस्थित थे। चुनाव से पूर्व मुख्य पार्षद दुलारी देवी सहित अन्य 3 वार्ड पार्षद अनुपस्थित थे। बताते चलें कि नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद का कार्यकाल करीब 8 माह का होगा। निर्वाचित होने के बाद मुख्य पार्षद नीतू कुमारी ने कहा कि वे नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास का काम करवाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के बीच प्रेक्षक के रूप में एडीएम विदु भूषण चौधरी, दंडाधिकारी के रूप में निर्मली के सीओ मुकेश कुमार और मरौना के निरंजन सुमन उपस्थित थे। मालूम हो कि पिछले 28 अगस्त को तत्कालीन मुख्य पार्षद दुलारी देवी पर लगा अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था इस वजह से मंगलवार को रिक्त पड़े मुख्य पार्षद के पद पर उपचुनाव करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं