RANJAN KUMAR DEY/ पिपरा (सुपौल)।
पिपरा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर आज से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया है। मालूम हो कि आज 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। एसडीओ मनीष कुमार व डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश सहित बीडीओ लवली कुमारी, थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। विभागीय जानकारी के अनुसार इसको लेकर प्रखंड परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही नाम निर्देशन स्थल से 500 गज की दूरी तक कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेंगे, जिससे नाम निर्देशन कार्य में कोई बाधा उत्पन्न हो। नाम निर्देशन स्थल से 500 गज की दूरी तक में पांच से ज्यादा व्यक्ति जमा नहीं होंगे एवं ना ही कोई मिटिंग या धरना प्रदर्शन करेंगे।
बताया गया कि बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के कोई भी व्यक्ति नाम निर्देशन स्थल में प्रवेश नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति नाम निर्देशन स्थल पर ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे नाम निर्देशन कार्य मे प्रतिनियुक्त कर्मी को कोई परेशानी हो। जानकारी के अनुसार प्रखंड परिसर में विभिन्न पदों के नामांकन के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए हैं। ताकि सुलभ तरीके से नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं