प्रयोग में रही बाईक को भी किया जब्त.
जोगबनी,राज टाइम्स
एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 149 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक युवक गिरफ्तार किया साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक हिरोहोंडा स्पेलेंडर बाईक को भी जब्त किया. वही इस आशय की जानकारी देते हुए जोगबनी कैंप प्रभारी सह सहायक सेनानायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाई में उन्हें यह सफलता मिली. उन्होंने कहा की उन्हें सूचना मिली थी की नशीली दवाओं का खेप नेपाल की ओर जाने वाला है. जिसके बाद टिकुलिया तथा आसपास के इलाकों में नाका लगा जांच आरंभ किया गया.वही जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को जब रोककर जाच किया गया तो उसके पास से 149 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप डायलैक्स डीसी बरामद हुआ. वही एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किये गये युवक का नाम शमसुल हक उम्र 18 वर्ष है जो सिमराहा का रहने वाला है. वहीं एसएसबी ने पकड़े गए उक्त युवक व जब्त नशीली दवा व बाईक को कैंप ले आई जहां आवश्यक पुछताछ व कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाना के हवाले कर दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं