जोगबनी(राज टाइम्स)
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नेपाल के विभिन्न स्थानों में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली 37 महिलाओं को नेपाल पुलिस ने सीमा नाका में होल्ड किया है, महोत्तरी के पुलिस उपरीक्षक दिनेश आचार्य के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महोत्तरी के मठिहानीनाका से नेपाल प्रवेश किये 28 महिला व कटकटैया नाका से 9 महिला के समूह को नियंत्रण में ले कर रखने की बात कही है पुलिस उपरीक्षक दिनेश आचार्य के अनुसार महिलाओं के हुजूम एक साथ दिखने पर सभी को पूछताछ के लिए रोका गया था सभी महिलाएं बार बालाएं है जो महोत्तरी के विभिन्न स्थानों में विश्वकर्मा पूजा में होने वाले सांगीतिक कार्यक्रम में निर्त्य करने आई थी सभी को पूछताछ के बाद वापस भेजने की बात पुलिस उपरीक्षक आचार्य ने कही है ।
कोई टिप्पणी नहीं