फारबिसगंज,चंदन सिंह(राज टाइम्स)
फारबिसगंज अनुमंडल के औराही पूरब पंचायत स्थित हल्दिया गांव के मुख्य सड़क पर जल जमाव होने के कारण ग्रामीणों में जन प्रतिनिधियों समेत प्रशासन के विरुद्ध भी आक्रोश व्याप्त है । बताते चलें कि हल्दिया गांव के सईद चौक से मजहर चौक होते हुए कईं गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क पर मध्य विद्यालय एवं मदरसा के पास लगभग आधा किलोमीटर दूर तक सड़क कईं वर्षों से जर्जर हालत में है । इस सड़क पर दो फीट से ज्यादा पानी का जमाव लगा रहता है । हल्की बारिश होने पर पता नहीं चलता है कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है । बारिश होने पर सड़क पर तालाब का सा मंजर नजर आता है ।
इस जल जमाव की समस्या से परेशान एवं आक्रोशित ग्रामीणों में कंचन देवी, मो. साबिर, आफरीन, मो. परवेज, मो. नौशाद आलम, मो. आरफीन, मो. मोइन, सूरज राम, फिरोज आलम आदि समेत दर्जनों लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के पास इस सड़क मरम्मती की समस्या को लेकर कईं बार गुहार लगा चुके हैं । लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देना गवारा नहीं समझा । लोगों ने बताया कि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्याम कुमार ततमा को भी इस जन समस्या को लेकर कईं बार निदान करने के लिए आग्रह किया गया । लेकिन हर बार कोरी वादा कर वह भी टालते रहा । गौरतलब है कि इस सड़क होकर रोजाना हजारों लोग दर्जनों गांव का सफर करते हैं । लेकिन इस जन समस्या का समाधान के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कभी भी गंभीर नहीं हुए । वहीं मुखिया प्रतिनिधि श्याम कुमार ततमा ने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए ग्राम पंचायत के योजना में यह प्रस्तावित है । बजट मिलते ही नाला निर्माण करवा कर सड़क बनाया जाएगा । जिप सदस्य दिलीप पटेल ने भी कहा कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मिलकर इस जन समस्या से उन्हें अवगत करवा कर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा ।
फोटो: औराही पूरब में सड़क पर जल जमाव का नजारा
कोई टिप्पणी नहीं