फ़ारबिसगंज,चंदन सिंह(राज टाइम्स)
ख्वाहिशों से नहीं गिरते महज फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलाना पड़ता है । न होगा कुछ कोसने से अंधेरे को, अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा ।
इस मशहूर शायरी की पंक्ति जो कर्म करने की प्रेरणा देती है । इसे आधार बनाकर फारबिसगंज प्रखंड के क्षेत्र संख्या 11 के जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल दिन रात आम अवाम की सेवा में लगे रहते हैं । फिर चाहे सत्संग - भजन, सत्यनारायण भगवान की पुजा, शादी महोत्सव या श्राद्ध कर्म । हमेशा दिलीप पटेल गरीब एवं वंचितों की आवाज बनकर निस्वार्थ भाव से खड़े रहते हैं । दिलीप पटेल अपने संघर्षों के दरम्यान भी समाज सेवा के साथ साथ अपने जीवन में हमेशा नेक कार्य करते रहे । उन्होंने समाज के सामने हमेशा सेवा भाव से आदर्श प्रस्तुत किया है ।
बुधवार को भी एक बीमार महिला को ओ. पोजेटिव ब्लड की आवश्यकता थी । पीड़ित महिला के परिजन ब्लड के लिए दर दर भटक रहे थे । इसकी जानकारी दिलीप को उनके एक मित्र के द्वारा मिला । फिर आनन फानन में जिप सदस्य दिलीप ने देर किए बिना अस्पताल पहुंच कर महिला को रक्त दान कर मिशाल कायम किया । दिलीप पेटल कहते हैं कि मेरी खून का आखिरी कतरा भी गरीबों के काम आ जाए, तो खूद को खुश नशीब समझूंगा ।
कोई टिप्पणी नहीं