Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

NEPAL- नेपाल में कोरोना के नए वेरिएन्ट के एक्टिव होने का दावा ।

  • स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की पुष्टि
  • नेपाल में अब तक तीन तरह के वायरस होने की कही गयी बात


काठमांडू (AIJC)

नेपाल में कोरोना का नया वायरस होने का दावा नेपाल सरकार के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय का है । मंगलवार को स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के मार्फ़त एक अपील सार्वजनिक करते हुए कहा है कि पिछले सप्ताह कोरोना से संक्रमित  35 व्यक्ति के स्वाब को विश्व स्वास्थ्य संगठन के समन्वय में परीक्षण करने के बाद  मंगलबार को मिले रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में कोरोना के नया  भेरियन्ट होने का पुष्टि हुआ है । 
प्राप्त नतिजा के अनुसार 97 प्रतिशत अर्थात 34 सेम्पल में बी 1.617.2 व तीन प्रतिशत अर्थात एक सेम्पल में  बी 1.617.2 की पुष्टि हुई है। 
इसके पुष्टि होने के साथ ही नेपाल में तीन तरह के वायरस एक्टिव होने की पुष्टि होने की बात  मन्त्रालय के द्वारा जारी विज्ञप्ति में उल्लेख है। मन्त्रालय के सहप्रवक्ता डॉक्टर समीरकुमार अधिकारी के अनुसार पहचान किये गए नए वायरस से सभी उम्र को लोगो को ज्यादा संक्रमण का खतरा बताया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं